जमशेदपुर, जनवरी 25 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के कई प्रिंसिपल, प्रभारी प्राचार्य और शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। इससे संबंधित सूची शनिवार को कुलसचिव की ओर से जारी की गई। सूची के अनुसार, वर्कर्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी महालिक का तबादला बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा के प्रिंसिपल के रूप में किया गया है। वर्कर्स कॉलेज में उनके स्थान पर को-ऑपरेटिव कॉलेज के भौतिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजीव कुमार को नया प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है। बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा के प्रिंसिपल रहे डॉ. बालकृष्ण बेहरा को स्थानांतरित कर केयू के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ उड़िया में पदस्थापित किया गया है। डिग्री कॉलेज मझगांव के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. महादेव प्रसाद को एबीएम कॉलेज भेजा गया है, जबकि उनके स्थान पर डिग्री कॉलेज मझगांव के ही धनंजय कुमार सोनी क...