चाईबासा, दिसम्बर 19 -- चाईबासा, संवाददाता। कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने 2024 तक कोल्हान विश्वविद्यालय के विविध महाविद्यालयों से अपनी पढ़ाई पूर्ण कर उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र डिजीलॉकर में अपलोड कर दिया है। इससे उन सभी विद्यार्थियों को काफी सहूलियत होगी, जो कहीं ना कहीं नौकरी कर रहे हैं या शहर से बाहर हैं। प्रमाण पत्रों के बिना उनका कोई शैक्षणिक या रोजगार परक काम नहीं रुकेगा। वह अपने डिजीलॉकर को खोलकर उसमें से प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कुलपति प्रो डॉ. अंजिला गुप्ता के निर्देश पर परीक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के हित में इस महत्वपूर्ण कार्य को किया है। परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर रिंकी डोराई और उनकी टीम ने असंभव सा दिखने वाले कार्य को संभव कर दिखाया है। कुलपति के सतत निगरानी एवं मार्गदर्शन में अबतक 2013 ...