मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- केमिस्ट ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अलीगढ़ के गांव जीवा थाना पिसावा निवासी 35 वर्षीय युवक कपिल शर्मा पुत्र रंचनलाल रामपुर तिराहे पर स्थित अमूल दूध की डेयरी में केमिस्ट था। वह क्षेत्र के गांव सिसौना में हरजिंदर के मकान में पत्नी दीपिका व दो पुत्रों कार्तिक व छोटे के साथ रहता था। सोमवार देर राम में उसकी पत्नी के साथ कहासुनी हो गई, जिसके चलते उसने पत्नी ओर बच्चों को कमरें में बंद करके दुसरे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर साक्ष्य लिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...