पलामू, जुलाई 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने मंगलवार को पलामू परिसदन में बैठक कर जिले में दवा दुकानों की समस्याओं पर विमर्श किया। साथ ही दवा दुकानों को बंद कराने संबंधी खबर से खुद को पूरी तरह अलग बताया। संगठन ने दवा कारोबारियों से सतर्क रहते हुए किसी भी अफवाह में न आने की अपील की है। बैठक के बाद प्रेस वार्ता कर संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से कुछ लोग दवा व्यवसायियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि जिले भर में सभी दवा दुकानों को बंद किया जाएगा, जबकि वास्तविकता यह है कि पलामू केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। संगठन ने इस विषय पर राज्य इकाई झारखंड केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के व...