विकासनगर, अक्टूबर 5 -- विकासनगर,संवाददाता। त्योहारी सीजन पर पछुवादून में केमिकल से पके केले बाजारों में बेचे जा रहे हैं, जो लोगों की सेहत के लिए खतरनाक बने हुए हैं। स्थानीय लोगों ने खाद्य सुरक्षा विभाग से फलों की गुणवत्ता को जांचने की मांग भी है। आशा वेलनेस अस्पताल के सीईओ डॉ. शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि केमिकल से पके केले देखने में नॉर्मल दिखते हैं, लेकिन इनकी ऊपरी सतह पर जमा कार्बाइड और केमिकल पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं को कारण बन सकता है। अगर कोई लंबे समय तक केमिकल वाले केले को खाता है तो उसे पेट और सांस से जुड़ी समस्या हो सकती हैं। इसके अलावा यह कई गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम्स का कारण भी बन सकता है। केले को कृत्रिम तौर पर पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड, एथिलीन रिपेनर, सेाडियम हाइड्रोक्साइड का उपयोग किया जाता है, जो स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभ...