अयोध्या, जनवरी 15 -- मवई( अयोध्या) ,संवाददाता। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर थाना पटरंगा के हाईवे चौकी क्षेत्र अंतर्गत जरायल कला के पास गुरुवार की सुबह केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। टैंकर पलटते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ।घटना की सूचना मिलते ही पटरंगा थाने की हाइवे पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई। एहतियात के तौर पर हाईवे पर यातायात को आंशिक रूप से नियंत्रित कर दिया गया, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो सके। पुलिस और संबंधित विभाग की टीम ने टैंकर में लदे केमिकल की जांच शुरू कर दी है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि उससे किसी प्रकार का रिसाव या खतरा न हो।पुलिस के अनुसार, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं।...