गोरखपुर, जून 14 -- जंगल कौड़िया। हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल के सिहोरवा गांव में शुक्रवार की शाम ज्वेलरी दुकानदार ने रुपये के लेन-देन के विवाद में तीन लोगों पर गहने साफ करने वाला केमिकल फेंक दिया था। हमले में एक बच्चे सहित तीन लोग झुलस गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित गोविंद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सिहोरवा गांव के रहने वाले हरिओम मौर्य ने पुलिस को बताया कि गोविंद वर्मा से रुपये के लेनदेन का विवाद चल रहा था। शुक्रवार की शाम इसी विवाद को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान गोविंद वर्मा ने अपनी दुकान से ज्वेलरी साफ करने वाला केमिकल निकालकर फेंक दिया। इसकी चपेट में आने से हरिओम के साथ ही उनके साथ दुकान पर गए विशाल मौर्य व आदर्श मौर्य झुलस गए और ...