अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सुरेंद्र नगर स्थित कॉस्मेटिक की दुकान में 10 दिन पहले पानी समझकर केमिकल पीने से बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है। यह घटना 24 सितंबर को सुरेंद्र नगर डाक खाने के पास स्थित शिवा कॉस्मेटिक की दुकान पर शाम साढ़े सात बजे हुई थी। घनश्यामपुरी निवासी रविंद्र सिंह एडवोकेट ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि वह अपनी पत्नी प्रांजली व चार वर्षीय पुत्र कियांश के साथ सुहाग का सामान लेने गए थे। दुकान पर पहुंचते ही बेटे ने पानी पीने की कहा, तभी दुकानदार बौबी ने दुकान में रखी बोतल बेटे के हाथ में दे दी। इसे बेटे ने पी लिया। पीते ही उसके गले में जलन होने लगी। रविंद्र ने बोतल को सूंघा तो उसमें पानी नहीं, बल्कि थिनर या तेजाब जैसी ...