रामपुर, जून 15 -- केमरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े तीन किशोरों को रौंद दिया। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। जबकि, दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बिलासपुर थाना क्षेत्र के पिपलिया रायजादा गांव निवासी सूरजपाल का 14 साल का बेटा शिवा गांव के ही राजवीर और नितिन के साथ हलुनागर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद तीनों को उपचार के लिए मिलक सीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने शिवा को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजन मिलक सीएचसी पहुंच गए और घायलों क...