फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 3 -- कमालगंज। बकायेदार उपभोक्ता की घर की केबिल काटने पर बिजली टीम से जमकर विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट भी हो गयी। सूचना पर पुलिस पहुंची। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी गयी है। कोहनी नगला में शनिवार को बिजली शिविर लगाया गया था। शिविर के खत्म होने के बाद कर्मचारी बिल वसूली को पहुंचे। इस दौरान पचास हजार से अधिक के एक बकायेदार के घर टीम पहुंची । टीम ने बिल बकाया होने पर बिजली लाइन काट दी। इस पर उपभोक्ता और बिजली कर्मी के बीच नोकझोक होने लगी। गाली गलौज के बाद मारपीट हो गयी। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर बिजली कर्मी दहशत में आ गये और मौके से भाग गए। एसडीओ रवि पांडेय टीम के साथ पहुंचे। कर्मचारी ने उपभोक्ता और उसके परिजनों के खिलाफ और उपभोक्ता ने बिजली कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर द...