रायबरेली, जून 10 -- रायबरेली। अरखा और परियामा स्टेशन के बीच केबल कट जाने से संचार व्यवस्था डेढ़ घंटे तक बाधित हो गई। इससे वंदे भारत प्रीमियम ट्रेन को स्टेशनों पर रोक कर चलाया गया। यह रायबरेली स्टेशन पर 38 मिनट की देरी से आई। प्रयागराज से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी को रोक कर चलाई जाने से यह भी एक घंटे की देरी से रायबरेली आई। डेढ़ घंटे तक परिश्रम करके कटे हुए केवल को जोड़ने में सफलता पाई इसके बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...