बागपत, जुलाई 7 -- दिल्ली से शामली जाने वाली ट्रेन में गार्ड नशे की हालत में धुत पड़ा रहा और उसकी 'गैर मौजूदगी' में ट्रेन ऐसे ही दौड़ती रही। इस ट्रेन का संचालन गड़बड़ाए जाने के बाद यात्रियों ने केबिन में पहुंचकर केबिन में जमीन पर पड़े गार्ड की वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस घटना से रेलवे अधिकारियों में भी हड़कम्प मचा हुआ है। दरअसल, दिल्ली से शामली जाने वाली ट्रेन संख्या 64021 में गार्ड शराब पीकर केबिन में ही धुत्त हो गया। ट्रेन में होते हुए भी बिना गार्ड की मौजूदगी के यह एक के बाद एक हाल्ट यह रेलगाड़ी दौड़ती रही जबकि गार्ड की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। प्रत्यदर्शियों के अनुसार ट्रेन जब अलावलपुर हाल्ट के पास एक जंगल क्षेत्र में अचानक रुक गई, तो यात्रियों को शक हुआ। करीब 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही, जिसके बाद कुछ यात्रियों ने जांच की त...