नई दिल्ली, अगस्त 12 -- मोबाइल एक्सेसरीज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड Unix ने अपना नया UX-1519 पावरबैंक लॉन्च किया है। यह पावरबैंक ना सिर्फ कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश है, बल्कि इसमें कई ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं जो इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए इसे बेहद यूजफुल बनाते हैं। तगड़ी 10000mAh क्षमता के साथ यह डिवाइस लंबे समय तक पावर बैकअप देता है और 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपके स्मार्टफोन, टैबलेट या अन्य गैजेट्स को फटाफट चार्ज कर सकता है। UX-1519 की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाले दो इनबिल्ट फ्लैट-फोल्ड केबल्स हैं। इनमें से एक Type-C और एक Lightning केबल है, जो बॉडी में ही फिट हो जाते हैं। इसका मतलब है कि अब आपको चार्जिंग केबल साथ रखने का झंझट नहीं करना पड़ेगा। ये केबल्स एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेज के साथ कम्पैटिबल हैं, जिससे ...