रांची, दिसम्बर 28 -- रांची। अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा बिजली के केबल में आग लगा देने के चलते कडरू के सरनाटोली में रविवार को घंटों बिजली बाधित रही। इसकी घंटों तक मरम्मत कार्य चलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे 400 से 500 परिवार पूरी तरह प्रभावित रहे। ठंड में बिजली नहीं होने से लोगों की दिनचार्य पर भी काफी असर पड़ा। वहीं, कटहल मोड़ इलाके में लोकल फॉल्ट के कारण भी करीब दो घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। शिकायत के बाद सुबह 11:37 बजे बिजली बहाल हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...