दरभंगा, सितम्बर 12 -- बहेड़ी। नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड विद्युत प्रशाखा बहेड़ी के कनीय अभियन्ता मिठू कुमार ने 360 मीटर केबल काट कर विभाग को 35,500 रुपए की क्षति पहुंचाने का आरोप लगाकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उसने कहा है कि एक सितंबर को दोपहर एक बजे बिजली मिस्त्री सुभाष कुमार द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शंकररोहार के निकट हावीडीह मौजा में कृषि कार्य के लिए लगा हुआ नौ बिजली पोल से लगभग 360 मीटर केबल अज्ञात चोरों ने काट लिया। उन्होनें इसकी जांच स्थल पर पहुंच कर किया तो घटना सत्य साबित हुआ। इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया की पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...