आगरा, अक्टूबर 2 -- केपी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में गुरुवार को रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की गई। केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस आधुनिक चिकित्सा सुविधा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नई तकनीकें तेजी से आ रही हैं और मरीजों के उपचार में यह बेहद कारगर साबित हो रही हैं। वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. अरुण गुप्ता ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी से रोगियों को कम दर्द होता है, रिकवरी तेजी से होती है और सटीक परिणाम मिलते हैं। यह तकनीक आगरा और आसपास के मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक केपी अग्रवाल, चेयरमैन संजय अग्रवाल, डायरेक्टर अक्षय अग्रवाल, सीईओ कुणाल सिंघल, डॉ. दिनेश गर्ग, डॉ. समीर तनेजा, डॉ. विनीत चौहान, डॉ. पंक...