दुमका, जनवरी 15 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। काठीकुंड प्रीमियर लीग (केपीएल) में बुधवार को क्रिकेट प्रेमियों को दो बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। दोनों ही मैचों में खिलाड़ियों ने दमदार बल्लेबाजी और कसी हुई गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। जिससे मैदान पर मौजूद दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। दिन का पहला मुकाबला स्काई वॉरियर्स और रॉयल टाइगर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्काई वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। स्काई वॉरियर्स की ओर से अंश मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 31 गेंदों में 69 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इसके अलावा रहीम अंसारी ने 22 रन और बिपुल लेफ्टी ने 13 रन की अहम पारी खेली। अंतिम ओवरों में मोसीम अंसारी ने तेज 13 रन बनाकर ...