फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- खागा। जीटी रोड स्थित रानी चंद्रप्रभा महाविद्यालय के खेल मैदान में रविवार को खागा प्रीमियर लीग (केपीएल) का भव्य आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में नयन इलेवन खागा ने जितेंद्र इलेवन कौशांबी टीम को सात विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 12-12 ओवरों का खेला गया। खागा टीम के कप्तान नयन केसरवानी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जितेंद्र इलेवन कौशांबी टीम निर्धारित ओवरों में 81 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नयन इलेवन खागा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र नौ ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। खागा टीम की जीत में आशू खान का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उन्होंने तीन ओवर में दो विकेट लेने के साथ 31 रन की अहम पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' क...