पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केन्द्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल पूर्णिया में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। वायुसेना के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का सुंदर समन्वय देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विंग कमांडर जेरी मैथ्यूज, स्टेशन कमांडर भारतीय वायुसेना स्थल पूर्णिया सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति रहे। उनके साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को और बढ़ाया। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। खेलकूद दिवस का शुभारंभ मार्च पास्ट और पीटी डिस्प्ले के साथ हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, रिले रेस, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और टग ऑफ वॉर सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आय...