दरभंगा, दिसम्बर 19 -- दरभंगा। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल, दरभंगा में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टग ऑफ वॉर, स्पून एंड मार्बल, सैक रेस, बैटन रिले, लॉन्ग जम्प, 50 मीटर रेस, शॉट पुट हर्डल रेस आदि खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत आयोजन किया गया। प्राचार्य ऋषि रमन ने बच्चों को खेलकूद में विशेष रुचि लेकर विद्यालय, शहर और देश का नाम रौशन करने का सन्देश दिया। मुख्य अतिथि ग्रुप कप्तान रवीश राकेश ने कहा कि खेल भावना को जीवन में उचित स्थान देना अत्यंत जरूरी है। कब्बड्डी की दोनों टीमों की उन्होंने भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि कबड्डी स्वदेशी खेल है और इसे आगे बढ़ाने के लिए सम्पूर्ण राष्ट्र कृतसंकल्पित है। भारतीय ओलम्पिक संघ भी इसकी मान्यता के लिए आगे बढ़ा है। वह दिन दूर नहीं कि जब कबड्डी ओलंपिक खेलों में शु...