गुमला, जून 16 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा प्रखंड के रामतोल्या पंचायत अंतर्गत केनालोया सरना टोली गांव में शनिवार रात करीब एक बजे जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। करीब चार-पांच हाथियों ने गांव में घुस कर दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर के अंदर रखे घरेलू सामान व अनाज को नुकसान पहुंचाया। प्रभावित ग्रामीणों में विलियम तोपनो और ख्रीस्टीना तोपनो शामिल हैं। जिनके मकानों को हाथियों ने गंभीर रूप से क्षति पहुंचाई। हालांकि घटना के समय घर में सो रहे परिजन किसी तरह सुरक्षित निकलने में सफल रहे। हाथियों ने दोनों घरों में करीब आधे घंटे तक तांडव मचाया।भुक्तभोगी विलियम ने बताया कि घर की दीवारें गिरने की आवाज सुनकर जब वह बाहर निकले ,तो ग्रामीणों की मदद से हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान एक हाथी बार-बार झाड़ियों में छिप जा...