लखीसराय, जनवरी 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत केनरा बैंक के समीप गुरुवार को उचक्कों ने दो लाख की चोरी कर ली। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कबैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 31, इंडियन गैस गोदाम के पास के निवासी ब्रह्मदेव ठठेरा के पुत्र त्रिपुरारी ठठेरा दो लाख रुपया नकद लेकर केनरा बैंक में जमा करने पहुंचे थे। उन्होंने बैंक के बाहर अपनी बाइक खड़ी की और नकदी बाइक की डिक्की में रख दी। इसी दौरान वे मात्र यह देखने गए कि बैंक खुला है या नहीं। इसी दौरान पहले से घात लगाए उचक्के ने बाइक की डिक्की तोड़ दी और उसमे रखा दो लाख रुपया लेकर मौके से फरार हो गया। जब त्रिपुरारी ठठेरा वापस बाइक के पास पहुंचा तो डिक्की टूटी देख उनके होश उड़ गए। आसपास खोजबीन करने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कबैया थ...