नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- केनरा बैंक को 2 आईपीओ से बंपर मुनाफा होने वाला है। केनरा बैंक इस हफ्ते केनरा रोबेको AMC और केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इन 2 आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है। केनरा रोबेको का आईपीओ गुरुवार 9 अक्टूबर को दांव लगाने के लिए खुल गया है। वहीं, केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ शुक्रवार से ओपन होगा। केनरा रोबेको के आईपीओ से केनरा बैंक को 13000 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा होगा। केनरा बैंक को मिलेगा 13134% का तगड़ा रिटर्नकेनरा रोबेको के आईपीओ का प्राइस बैंड 253 से 266 रुपये फिक्स किया गया है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। आईपीओ में प्रमोटर्स, केनरा बैंक और ORIX कॉरपोरेशन यूरोप NV अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। केनरा बैंक, केनरा रोबेको आईपीओ में करीब 690 करोड़ रुपये वैल्यू की हिस्सेदारी बेच रहा है। केनरा ...