हजारीबाग, जुलाई 6 -- हजारीबाग प्रतिनिधि केनरा बैंक अपने 120वें स्थापना दिवस के अवसर पर हजारीबाग क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा शनिवार को दीपूगढ़ा स्थित वृद्धाश्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। वहां रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख एल वेंकट जयकृष्ण ने बताया कि बैंक के शीर्ष प्रबंधन के निर्देशानुसार, कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि केनरा बैंक समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को गंभीरता से निभाता है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज से अपने जुड़ाव को और भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि केनरा बैंक केवल एक वित्तीय संस्थान नहीं है, बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था भी है, जो निरंतर समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़ी रहती है। वृक्षा...