बांदा, जुलाई 9 -- बांदा। संवाददाता केन और यमुना के साथ चंद्रावल का भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। केन में पानी बढ़ने से सिंधनकलां स्थित तुर्री नाला का रपटा और चंद्रावल से पडोहरा का रपटा पूरी तरह डूब गया है। दोनों रपटा डूबने के बाद भी तहसील प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं कराई गई। न ही नाव चलवाई गई। लोग जान हथेली पर रख जलधारा से होकर एक छोर से दूसरे छोर आवागमन करने को मजबूतर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...