देहरादून, अक्टूबर 11 -- उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्गों पर सुरक्षा इंतजाम तथा यात्री सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा। खासकर केदारनाथ और यमुनोत्री मंदिर के रूट को प्राथमिकता से लिया जाएगा। इन दोनों धामों तक पहुंचने को श्रद्धालुओं को लंबा पैदल सफर करना पड़ता है। मॉनसून सीजन में प्राकृतिक आपदाओं की वजह से हुए नुकसान को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और सुविधाओं को और बेहतर बनाने का निर्णय किया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून यूनिवर्सिटी में मीडिया से बातचीत में यह बातें कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा, तमाम प्रतिकूल हालात के बावजूद भी इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या पिछले साल का रिकार्ड तोड़ चुकी है। इस वर्ष प्राकृतिक आपदाओं की वजह ...