देहरादून, अक्टूबर 15 -- उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा आने वाले समय में और ज्यादा आसान होने वाली है। दरअसल देश के सबसे बड़े औद्योगिक समूह में से एक अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने बुधवार को इस तीर्थस्थल पर एक नया रोपवे निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस रोपवे को बनाने का उद्देश्य श्रद्धालुओं के लिए तीर्थयात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने इस परियोजना का हिस्सा बनने पर गर्व व्यक्त किया और भगवान महादेव से सभी के लिए आशीर्वाद मांगा। इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी देते हुए अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने लिखा, 'केदारनाथ धाम की कठिन चढ़ाई अब आसान होगी। अदाणी समूह श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए यह रोपवे बना रहा है। इस पुण्य...