रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 2 -- विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ को राज्य स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यह पुरस्कार नगर पंचायत केदारनाथ को प्रदान किया गया। बताते चलें कि केदारनाथ यात्रा के चलते प्रतिवर्ष लाखों तीर्थयात्री केदारनाथ धाम में दर्शनों को पहुंचते हैं। ऐसे में यहां आने वाले तीर्थयात्रियों के बीच स्वच्छता बनाए रखना जिला प्रशासन और नगर पंचायत के लिए एक बड़ी चुनौती बनी रहती है। इसी चुनौती को अवसर में बदलते हुए प्रशासन और सफाई कर्मियों ने अथक मेहनत कर धाम की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर रूप में जमीन कर कर दिखाया है। केदारनाथ धाम की सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए बड़ी संख्या में यात्रा शुरू होते ही सफाई कर्मियों की तैनाती की जाती रही है। जिला प्रशासन द्वारा यहां डिजिटल ...