कटिहार, जनवरी 20 -- मनसाही, एक संवाददाता गांव भी शहरों के रूप लेने लगे हैं। एक समय ऐसा था जब ग्रामीण क्षेत्र के लोग दशहरा एवं काली पूजा के बड़े-बड़े पंडाल देखने के लिए शहर की ओर रुख करते थे मगर बदलते परिवेश में अब ऐसे पंडाल गांव में भी सजने लगे हैं ऐसे ही एक पंडाल सरस्वती पूजा की अवसर पर सदर प्रखंड के हफलागंज सिरनिया पश्चिम पंचायत में बन रहे हैं। यहां शिव मंदिर चौक बाजार टोला में उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के थीम पर बंगाल के कलाकारों के द्वारा बड़े पंडाल का निर्माण किया जा रहा है जिसको देखने के लिए लोगों एवं भक्तों में अभी से कोतुहल बनी हुई भी है। जैसे-जैसे पंडाल केदारनाथ धाम के मूर्त रूप लेती जा रही है वैसे-वैसे पंडाल को देखने के लिए रोज लोगों की भीड़ जुट रही है सरस्वती पूजा के अभी चार दिन बाकी है। मगर कमेटी सदस्य के साथ-साथ कलाकारों के द्...