नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- केदारनाथ धाम, भगवान शिव के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। यह धाम उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है और हिमालय की ऊंचाई पर बसा होने के कारण प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। केदारनाथ धाम में हर साल हजारों श्रद्धालु आते हैं। सर्दियों में, भारी बर्फबारी और कठिन मौसम के कारण मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इस साल 2025 में, केदारनाथ के कपाट 23 अक्टूबर को, भाई दूज के दिन बंद कर दिए गए। यह तिथि हिंदू पंचांग और ज्योतिष गणना के आधार पर तय की जाती। जब मंदिर बंद रहता है, तब भगवान की पूजा उखीमठ में होती है, जहां रावल और पुजारी विशेष अनुष्ठानों के साथ देवता की आराधना करते हैं। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।कपाट बंद होने की प्रक्रिया केदारनाथ के कपाट बंद करने की प्रक्रिया में कई धार्मिक अनुष्ठान शामिल होते ह...