रामगढ़, जनवरी 14 -- केदला, निज प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी केदला कोयलांचल के चौहान (नोनिया) परिवारों ने केदला कलाली मोड़ में बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर कुलदेवी मां वच्छिला भवानी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हवन-पूजन किया और गांव की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजन कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। पुजारी अर्जुन चौहान ने हवन-यज्ञ कराया गया, जिसमें समाज के लोगों ने आहुतियां देकर गांव, समाज और परिवार की सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम के दौरान चौहान समाज के वक्ताओं ने मां वाछिला भवानी जी के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज को एकजुट रहने, परंपराओं को सहेजने और युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने का आह्वान क...