नई दिल्ली, जून 11 -- Ketu Rashifal Sun Transit, केतु सूर्य के नक्षत्र में: केतु एक मायावी ग्रह माना जाता है। केतु का राशि परिवर्तन ही नहीं नक्षत्र परिवर्तन भी बेहद खास माना जाता है। इस समय केतु सूर्य की राशि सिंह में विराजमान हैं। केतु हमेशा उलटी चाल में गोचर करते हैं। पिछले साल केतु ने उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर किया है और अभी भी इसी नक्षत्र में विराजमान हैं। दृक पंचांग के अनुसार, केतु 19 जुलाई तक सूर्य के नक्षत्र में रहने वाले हैं। केतु का ये नक्षत्र गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद ही लाभदायक माना जा रहा है।19 जुलाई तक इन 3 राशियों को फायदा ही फायदा मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में केतु का गोचर करना लाभदायक साबित हो सकता है। सालों से रुके हुए काम अपनी रफ्तार पकडेंगे। वहीं, व्यापारियों को धन लाभ होने की सं...