सिमडेगा, जनवरी 21 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, केतुंगाधाम विद्यालय में 45वां स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव एवं मातृ-सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक कोचे मुंडा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष चंद्र दुबे, बाल गोविंद पटेल एवं प्रदेश प्रवर्तन प्रमुख संजय वर्मा, उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप जला कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोचे मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों,संस्कारों और आत्मविश्वास का विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में अभिभावकों की भी सक्रिय सहभागिता रही। जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मंच संचालन व...