बागेश्वर, जुलाई 14 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आखिरकार चुनाव चिह्न आवंटित हो गए हैं। केतली, उगता सूरज, कप-प्लेट और कमल दवात चुनाव चिह्न लेकर जिला पंचायत सदस्य अब लोगों के बीच जाएंगे। अनार, अंगुठी क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा इमली और अनाज की बाली आदि चिह्न ग्राम प्रधान प्रत्याशियों को मिले हैं। चिह्न मिलते ही लोगों ने सोशल मीडिया के माध्मय से प्रचार भी शुरू कर दिया है। मालूम हो कि जिले में अब 18 जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होने हैं। एक सीट पर पहले ही निर्विरोध चुनाव हो गया है। इसके अलावा 120 क्षेत्र पंयायत सदस्य व 405 ग्राम प्रधानों के चुनाव होने हैं। ग्राम पंचायत सदस्य अधिकतर निर्विरोध चुने गए हैं। कुछ ही सीटों पर चुनाव होंगे। अपराह्न न्यायालय के आदेश के बाद दो बजे से चुनाव चिह्न आवंटन शुरू हुआ। इसके लिए बागेश्वर, कपकोट व गरुड़ ब्लॉक...