कानपुर, जुलाई 15 -- कानपुर। कानपुर यूथ ओलंपिक 2025 के सीजन-3 में मंगलवार को दो प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें शहरभर के स्कूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पहली प्रतियोगिता शतरंज की एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में जबकि, मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज में वेटलिफ्टिंग का आयोजन किया गया। शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल की टीम विजेता बनी। दूसरे स्थान पर पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय और तीसरे स्थान पर नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर की टीम रही। बालिका वर्ग में डीपीएस आजाद नगर की टीम चैम्पियन रही। दूसरे स्थान पर द चिंटल्स स्कूल कल्याणपुर और तीसरे स्थान पर पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय की टीम रही। विजेता टीम को एलेन हाउस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शबाना अरोड़ा, कानपुर ओलंपिक संघ ...