लातेहार, अगस्त 31 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। छिपादोहर के केड़ स्थित मध्य विद्यालय में इन दिनों शिक्षकों की भारी कमी के कारण पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। स्कूल में वर्तमान में 450 से अधिक छात्र नामांकित हैं, जबकि केवल 5 शिक्षक ही शिक्षण कार्य में लगे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उनमें से भी एक शिक्षक नियमित रूप से सरकारी कार्यों में व्यस्त रहते हैं, जिससे विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था और भी चरमराई हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि इतने बड़े छात्र संख्या वाले विद्यालय में शिक्षकों की संख्या बेहद कम है, जिससे विद्यार्थियों को समुचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस स्थिति के बारे में कई बार संबंधित विभाग को सूचित किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों ने जिले के उपायुक्त से मांग ...