कोडरमा, जून 10 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। केटीपीएस (कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन) के विस्थापित एवं प्रभावित ग्रामीणों ने संघर्ष तेज कर दिया है। प्रभावित संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने 12 जून से प्लांट के गेट नंबर एक पर बेमियादी धरना देने का निर्णय लिया है। इस बाबत विधायक अमित कुमार यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, उमेश यादव समेत अन्य प्रतिनिधियों ने डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान को ज्ञापन सौंप कर आंदोलन की सूचना दी। विधायक ने आरोप लगाया कि परियोजना प्रबंधन स्थानीय युवाओं के साथ अन्याय कर रहा है। उन्होंने कहा, 30 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा, न ही स्थानीय लैंड लूजरों को सामग्री आपूर्ति का अवसर मिल रहा है। यहां तक कि बालू की आपूर्ति भी बाहरी ठेकेदारों से कराई जा रही है। मौके पर...