कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) के अधिकारियों द्वारा सभी नियोजकों और कर्मचारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर रांची से आए क्षेत्रीय निदेशक श्री राजीव रंजन ने उपस्थित श्रमिकों और ठेकेदारों को ईएसआई से मिलने वाले विभिन्न लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों और ठेकेदारों की शिकायतों को सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में सभी ठेकेदार और कर्मचारी ईएसआई की सेवाओं से संतुष्ट दिखाई दिए और उन्होंने अपनी मांगें भी रखीं। रांची से आए सहायक निदेशक श्री अभिषेक कुमार ने नियोजकों से अनुरोध किया कि वे अपने सभी कर्मचारियों का ईएसआई में रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें, ताकि सभी कर्मचारी वर्तमान स्कीम का लाभ उठा सकें। श्री अभिषेक कुमार ने यह भी बताया...