कोडरमा, जून 11 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने बुधवार को डीवीसी कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस), बांझेडीह का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ठाकुर से मुलाकात कर विस्थापित और प्रभावित परिवारों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की और एक मांग पत्र सौंपा। विधायक ने कहा कि भारत सरकार और झारखंड सरकार की विस्थापन एवं पुनर्वास नीति के तहत प्रभावित परिवारों को उनका हक मिलना चाहिए। इस अवसर पर कोल्हुवाकलां पंचायत के मुखिया मंगलदेव यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनीलाल यादव, डीलो पासवान, मुकेश यादव, सिकन्दर राम, लक्ष्मण पासवान समेत कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...