चंदौली, दिसम्बर 20 -- चंदौली, संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित केजी नन्दा हास्पिटल के प्रबंधक एवं डॉ. आनन्द प्रकाश तिवारी सहित उनके सहयोगियों पर सदर कोतवाली में घंटों हंगामा कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में हास्पिटल प्रबंधक समेत कुल 13 नामजद और 150 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। इससे चिकित्सकों के साथ ही उनके सहयोगियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिले में बीते बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित था। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगे सदर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष पूजा कौर, उपनिरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह हमराहियों के साथ आयोग की सदस्य को भ्...