लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू का सालाना जलसा रैप्सोडी 2025 का आगाज गुरुवार से होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 11 अक्तूबर तक केजीएमयू में रंगारंग कार्यक्रम होंगे। गीत संगीत की महफिलें सजेंगी। मेडिकल छात्र-छात्राएं मोटी-मोटी किताबें छोड़कर नाटक का मंचन करेंगे। एमबीबीएस और बीडीएस 2022 बैच की तरफ से तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है। केजीएमयू के सरदार पटेल ग्राउंड में आयोजन होगा। रैप्सोडी के संयोजक कृति राय, उदित, पावनी चौहान, अविरल श्रीवास्तव और यशवर्धन ने बताया कि भव्य कार्यक्रम में परंपरा, कला और आधुनिकता का संगम होगा। यशवर्धन ने बताया कि रैप्सोडी केवल एक जलसा नहीं, बल्कि ऐसा मंच है जहां केजीएमयू की परंपरा, संस्कृति और नई सोच एक साथ दिखाई देती है। यह महोत्सव छात्रों को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने का अव...