लखनऊ, दिसम्बर 24 -- केजीएमयू में महिला रेजिडेंट से दुष्कर्म और धर्मांतरण के प्रयास को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। अब नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन (एनएमओ) महिला रेजिडेंट डॉक्टर के पक्ष में कूद पड़ा है। केजीएमयू परिसर में संगठन ने बुधवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केजीएमयू गेट से लेकर कुलपति ऑफिस तक नारेबाजी की। एनएमओ पदाधिकारियों और केजीएमयू प्रशासन के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद महानगर इकाई के संयोजक डॉ. शिवम कृष्णन एवं संगठन मंत्री डॉ. कपिल शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद, डीन पैरामेडिकल डॉ. केके सिंह और चीफ प्रॉक्टर डॉ. आरएएस कुशवाहा से भेंट की। एनएमओ के पदाधिकारियों ने कहा कि जेहादी रेजिडेंट डॉक्टर की डिग्री रद्द की जाए। नीट पीजी से उसका दाखिला रद...