लखनऊ, जनवरी 14 -- केजीएमयू में शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के समर्थकों द्वारा की गई तोड़फोड़ और हंगामे के मामले में चौक पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। केजीएमयू प्रशासन ने मंगलवार को चौक पुलिस को घटना से संबंधित वीडियो और सीसी फुटेज के साक्ष्य उपलब्ध करा दिए हैं। उसके आधार पर पुलिस हंगामा और प्रदर्शन करने वालों को चिह्नित कर रही है। इस मामले में केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. आरएएस कुशवाहा चीफ प्रॉक्टर ने चौक कोतवाली में नौ जनवरी को तहरीर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि दोपहर अपर्णा यादव के 150-200 समर्थक कुलपति के आफिस पहुंचे। उनके कार्यालय का उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। जमकर हंगामा और नारेबाजी की। महिला डॉक्टर और स्टाफ से अभद्रता की। वीसी का मोबाइल जिसमें उनका सीयूजी सिम पड़ा था वह भी हंगामे के दौरान गायब हो गया। प्रव...