लखनऊ, दिसम्बर 14 -- लखनऊ। केजीएमयू में गैर-शैक्षणिक स्थायी पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 22 दिसंबर से होगा। संस्थान में 207 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 14 नवंबर को हुई थी। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी केजीएमयू की वेबसाइट पर जारी परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं। रेडियोलॉजी, फार्मासिस्ट, कंप्यूटर प्रोग्रामर और लाइब्रेरियन समेत दूसरे पदों की 14 नवंबर को परीक्षा हुई थी। इसका परिणाम 29 नवंबर को जारी किया गया था। 22 दिसंबर को टेक्नीशियन रेडियोलॉजी, टेक्निकल ऑफिसर ऑप्थोमलॉजी, टेक्निकल ऑफिसर ईएनटी व लाइब्रेरियन का दस्तावेज सत्यापन होगा। जबकि 23 दिसंबर को टेक्नीशियन डायलेसिस,फार्मासिस्ट,ओटी असिस्टेंट व कंप्यूटर प्रोग्रामर का होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...