लखनऊ, सितम्बर 23 -- केजीएमयू में नर्सिंग ऑफिसर शुभम राव की पिटाई के मामले में नौ जूनियर रेजिडेंटों के खिलाफ एफआईआर होने, चार रेजिडेंट को निलंबित किए जाने के बाद रेजिडेंट डॉक्टर मंगलवार तड़के चार बजे तक ट्रॉमा में बवाल करते रहे। नारेबाजी के बीच हालात बिगड़ने से मरीजों के इलाज पर असर दिखा। साथ ही इमरजेंसी सेवाएं भी सुचारु रूप से नहीं चल सकीं। तनाव को देखते हुए केजीएमयू प्रशासन और पुलिस मंगलवार तड़के चार बजे तक डटी रही। केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद से बातचीत और आश्वासन के बाद जूनियर रेजिडेंट माने और वापस काम पर लौटे। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर की ऑर्थो ओटी में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग ऑफिसर शुभम राव ने शनिवार देर रात कई रेजिडेंटों पर बुरी तरह से पिटाई का आरोप लगाया था। शुभम की ओर से नौ रेजिडेंटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस ...