लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू के सीनियर रेजीडेंट डॉ. अजय कुमार वर्मा और उनकी पत्नी डॉ. साक्षी वर्मा, पूर्व डॉ. गौरव और तीन अज्ञात के खिलाफ 30 लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा चौक कोतवाली में जूनियर डॉ. समेत सात की संयुक्त तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है। आरोप है कि डॉ. अजय कुमार और उनकी पत्नी ने एक निजी कंपनी के साथ मिलकर गिरोह बनाया। धन दोगुना कराने का झांसा देकर निवेश के नाम पर 30 लाख रुपये ठग लिए। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के मुताबिक पीड़ित जेआर डॉ. मो. आमिर हुसैन ने बताया कि फिजियोलॉजी विभाग में तैनात जेआर डॉ. साक्षी वर्मा के पति डॉ. अजय कुमार वर्मा एनाटमी विभाग में सीनियर रेजीडेंट हैं। साक्षी ने ही डॉ. अजय कुमार से एक साल पहले मुलाकात कराई थी। उन्होंने विभूतिखंड के साइबर टॉवर में स्थित ग्रीन बाई व...