नई दिल्ली, अगस्त 5 -- दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को भाजपा और आप के बीच तीखी बहस हुई। मुद्दा बना विधानसभा परिसर स्थित एक कमरा। इस कमरे को अरविंद केजरीवाल ने 'फांसी घर' बताया था, लकिन बीजेपी का कहना है कि यह 'टिफिन रूम' था। भाजपा विधायकों ने अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को भाजपा और आप के बीच उस समय बहस छिड़ गई जब अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदन को बताया कि तथाकथित ब्रिटिशकालीन 'फांसी घर' मूल रूप से एक 'टिफिन रूम' था। 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे 'फांसी घर' बताते हुए नवीनीकरण कराने के बाद विधानसभा परिसर में इसका उद्घाटन किया था। लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने पिछली आप सरकार पर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया और कहा कि कमरे में लगी स्वतंत्रता सेनानियों की तस्व...