चंडीगढ़, नवम्बर 1 -- आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए चंडीगढ़ में शीशमहल बनाने के भाजपा के दावे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पलटवार किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर भाजपा के इस दावे को झूठा बताया। मान ने कहा कि चंडीगढ़ के सेक्टर-2 की कोठी नंबर 45 में मुख्यमंत्री की रिहायश और कोठी नंबर 50 में पंजाब सीएम का कैंप कार्यालय है। कोठी नंबर 50 मुख्यमंत्री आवास का ही एक हिस्सा है। ये कोठी पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार के शपथ लेने के समय यानी 16 मार्च 2022 से ही उनके पास है। मान ने कहा कि जिस 45 नंबर कोठी में वह रहते हैं, उसमें पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह की गर्लफ्रेंड अरूसा आलम रहती थीं। उस समय किसी ने सवाल नहीं उठाया। भगवंत मान ने कहा कि भाजपा का काम भ्रम फैलाना है और अब भी वह यही काम कर रही है। असल में बीजेपी के पास पंजाब क...