लखीसराय, जून 12 -- लखीसराय, हि.प्र.। सदर प्रखंड के गढ़ी विशनपुर स्थित निजी सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल राजद प्रमुख लालू यादव का जन्मदिन जिला उपाध्यक्ष प्रेमसागर चौधरी उर्फ प्रेमसागर यादव के अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष कालीचरण दास की उपस्थिति में आसपास के विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को केक व मिठाई खिलाया गया। प्रेमसागर ने बताया कि आज अति पिछड़ा व वंचित समाज लालू प्रसाद यादव के कारण अगड़ी समाज की तरह अपना जन्मदिन मनाने का आजादी पाया है। अति पिछड़ा व वंचित समाज के बीच लालू प्रसाद की पहचान मसीहा एवं भगवान के रूप में है। उनके जन्मदिन मानने से हम कार्यकर्ता में उनकी तरह ही समाज हित में कार्य करने का मनोबल व उत्साह मिलता है। उम्र के अंतिम पड़ाव 78 वर्ष होने के बाद भी उनका चिंतन वंचित समाज के ...