सहारनपुर, सितम्बर 5 -- शुक्रवार को कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षाविद् व भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती केक काटकर मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ व उपहार भेंटकर सम्मानित किया। छात्रों ने नृत्य, नाटक, कविताओं व भाषणों के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की तथा शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम व सदाचार का पाठ पढाया। प्रबंधक प्रमोद त्यागी व प्रधानाचार्या रेनू शर्मा ने शिक्षकों की भूमिका को राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान बताते हुए उन्हें सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...